नौ ग्रहों का प्रभाव मानव जीवन को सदैव ही प्रभावित करता रहा है अगर इन नौ ग्रहों में कुछ ग्रह भी विपरीत परिणाम देने वाले हो तो मनुष्य का जीवन अस्त-व्यस्त अशांत एवं आभाव युक्त हो जाता है ग्रहों के इतने व्यापक परिणामों को देखते हुए हमारे गुरुजनों ने ऋषियों ने बड़े ही परिश्रम से अपने तपोबल से कुछ ऐसी साधनाएं अपने आशीर्वाद के रूप में हमें दी है जिनको करने से नौ ग्रहों से उत्पन्न होने वाले शारीरिक रोग मानसिक रोग एवं भौतिक व्याधियों सदा के लिए समाप्त हो सकती हैं आवश्यकता केवल इस बात की है कि इस तांत्रिक नवग्रह शांति पूजा प्रयोग को विधिवत संपन्न किया जाए अगर कोई व्यक्ति इस प्रयोग को विधिवत संबंध करता है तो निश्चित ही उसे सभी प्रकार की व्याधियों परेशानियों समस्याओं से मुक्ति प्राप्त हो सकती है चाहे वह किसी पाप ग्रह क्रूर ग्रह की क्रूर दृष्टि हो अथवा महादशा या अंतर्दशा में विपरीत परिणाम देने वाली दशाएं चल रही हो अथवा शनि की ढैया या साढ़ेसाती हो यह पूरी तांत्रिक नवग्रह पूजा को करने से तुरंत लाभ प्राप्त होने लगता है तंत्र शास्त्र अत्यंत गोपनीय होने के कारण इस तरह के प्रयोग बहुत कम व्यक्तियों की जानकारी में होते हैं इस प्रयोग में पूरे औषधि विज्ञान पूरे नक्षत्र विज्ञान पूरे रत्न विज्ञान एवं पूरे तंत्र विज्ञान का समावेश किया गया है इसलिए यह पूरा प्रयोग एक सजीव प्रयोग है आशा करते हैं साधक गण इससे लाभ प्राप्त करेंगे जय माई की #tantriknavgrahshantiPuja
#navgrahshantimantra
#Maa bagalamukhi anushthan Puja
#NavgrahanusthanPuja
#नवग्रहशांतिपूजा
#तांत्रिकनवग्रहशांतिपूजाप्रयोग
#नवग्रहपूजा
You can also follow us on other
WhatsApp - 7389555193
Facebook -[ Ссылка ]
Instagram- @tantravigyandatia
Telegram - @TVdatia
Ещё видео!