#birdwatching #uttrakhand #homestay भारतवर्ष के हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड वनों से घिरा होने के कारण यहां पक्षियों के लिए एक आदर्श जगह मानी जाती है वैसे तो पूरे ही उत्तराखंड में पक्षियों के लिए आदर्श जगह है लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसी भी जगह है जहां पर काफी मात्रा में पक्षियां विचरण करने आती हैं उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में एक गांव है मक्कूमठ। वैसे तो यह गांव भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल के रूप में जाना जाता है लेकिन इस गांव की एक और भी पहचान है वह पहचान है बर्डवाचिंग।
बर्ड वॉचिंग में यहां पर वर्ल्ड भी हैं और बर्डवाचर भी भारतवर्ष के पक्षी प्रेमी लोग यहां आते हैं तो यशपाल नेगी एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है यशपाल नेगी ने अपने करियर की शुरुआत 32 वर्ष की अवस्था में पक्षी गाइड के रूप में की थी और आज भी लंबे समय तक वह पक्षियों के विशेषज्ञ के रूप में उत्तराखंड में जाने जाते हैं उन्होंने अपने घर पर गौरैया के 43 घर बनाए और अपने होमस्टे का नाम भी स्पैरो हाउस होमस्टे रखा है यशपाल नेगी जी बर्डवाचिंग के विशेषज्ञ लोगों के लिए स्पेशल पैकेज देते हैं जिसमें खाना-पीना एवं ट्रांसपोर्ट एवं गाइड चार्ट भी उपलब्ध है।
यशपाल नेगी जी से होमस्टे के बारे में एवं बर्डवाचिंग के बारे में या नेचर वॉक के बारे में जानने के लिए आप यशपाल नेगी से बात कर सकते हैं
यशपाल नेगी मोबाइल न0 - +91 97207 09499@himalayapremi
Ещё видео!