अमरीका की अदालत में गौतम अदाणी और उनके भतीजे के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। अब वहां मुकदमा चलेगा। इन आरोपों को अदाणी समूह ने बेबुनियाद बताया है लेकिन अमरीकी अदालत के अभियोग पत्र में तमाम तरह के इलेक्ट्रानिक सबूत होने का दावा किया गया है। गौतम अदाणी के भतीजे से FBI ने पूछताछ की है और इलेक्ट्रानिक उपकरण ज़ब्त किए हैं। कोर्ट के सामने तमाम तरह के सबूत हैं। इस बात को लेकर भी बहस चल रही है कि क्या अदाणी को अमरीका के हवाले करना पड़ेगा? विदेश सेवा से जुड़े एक अधिकारी ने ट्वीटर पर लिखा है कि भारत और अमरीका के बीच प्रत्यर्पण की संधि है। अदाणी को प्रत्यर्पण से बचाने के लिए भारत में केस दर्ज करना होगा। मार्च के महीने में ही ख़बर आ गई थी कि अमरीका में जांच चल रही है, अभी तक भारत सरकार क्या कर रही थी, यह वीडियो लंबा है, लेकिन आप देखिए। अगर आपको लगे कि व्यूज़ कम हैं, तो समझिए कि कुछ खेल हो रहा होगा। आप हमारे इस वीडियो को गांव-गांव में दिखाइये। अपने रिश्तेदारों को फार्वर्ड करें। हर तरह के व्हाट्स एप ग्रुप में साझा करें। गोदी मीडिया इस ख़बर को किस पाताल में गाड़ देगा पता भी नहीं चलेगा।
Join this channel to get access to perks:
[ Ссылка ]
Ещё видео!