UP Elections: Raja Bhaiya का धमाकेदार Exclusive Interview on ABP | Who will he alliance with?
Raja Bhaiya Interview: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elction) में तीसरे चरण (Third Phase Voting) के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा. वोटिंग से पहले ABP न्यूज ने कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) से बात की. राजा भैया प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं. उनपर मगरमच्छ पालने का भी आरोप है. इसपर एबीपी न्यूज ने उनका पक्ष जानना चाहा.
राजा भैया से पूछा गया कि कहा जाता है कि यहां मगरमच्छ बहुत आते हैं. यह कहानी क्या है? इस सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा कि ये सवाल हर कोई पूछता है. जो भी मछली पकड़ने से जुड़ा है, वह मगरमच्छों को क्यों पालेगा? और इसके अलावा यहां एक गांव और एक तालाब है. किसी भी जीव का प्रवेश वर्जित नहीं है. दरअसल पास में ही गंगा बहती है. गंगा में मगरमच्छों की एक बहुत ही लोकप्रिय प्रजाति है. कभी-कभी वो आते हैं तो कुछ कर नहीं पाते. लेकिन यह वास्तव में "घड़ियाल" है, मगरमच्छ नहीं.
तो कंकाल मिले हैं, उन्हें किसने फेंका है? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि यहां से अब तक कोई कंकाल नहीं मिला है. यह भी आपके द्वारा पूछा गया एक बहुत अच्छा प्रश्न है. कई लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था नहीं कर सकते. गंगा घाट होने के कारण यहां पर मनाही है और जब पानी कम होगा तब आप गंगा जी के घाटों पर जाएंगे तो अस्थियां ही अस्थियां मिलेंगी. 🔴Watch ABP News Live 24/7 [ Ссылка ]
Ещё видео!